Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम पुष्कर पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, बारिश से अतिवृष्टि की ली जानकारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने राज्य में बारिश से हुई अतिवृष्टि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार जिलाधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर राज्य में 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश से अतिवृष्टि की जानकारी ली। मुख्यमंत्री जिलाधिकारी और एसएसपी को निर्देश देने के साथ ही संबंधित विभाग से लगातार जानकारी भी ले रहे हैं।

अब नहीं हो पाएगी सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त, योगी सरकार ने तैयार किया प्लान

मुख्यमंत्री राज्य में आए तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षित ठहरने और भोजन की व्यवस्था करने के जिलाधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। मौसम अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री ने यात्रा करने से परहेज करने की अपील की है।

Exit mobile version