Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM पुष्कर बोले- युवाओं को रोजगार मांगने वाला नहीं, रोजगार देने वाला बनाएंगे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को अमोडी में बन रहे डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री का पारंपरिक संगीत के साथ छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री धामी के साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे। विधायक कैलाश गहतोड़ी, जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक समेत पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सभी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम युवाओं को रोजगार मांगने वाला नहीं, रोजगार देने वाला बनाएंगे।

कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य नई ऊंचाइयों को छुएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे राज्य की सेवा में पूरे समर्पण एवं लगन के साथ हमेशा तत्पर हैं, जिन कार्यों की घोषणा की जाएगी उन सभी को पूरा भी किया जायेगा।

CM धामी से टी.एचडी.सी. के CMD ने की भेंट, मुख्यमंत्री आपदा रहत कोष हेतु सौंपा एक करोड़ का चेक

उन्होंने कहा कि हमारा युवाओं को रोजगार देने में पर फोकस रहेगा। इसके लिए हम सभी विभागों मे खाली पड़े लगभग 24000 हजार पदों को भरने का अभियान शुरू कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यूपीएससी तथा पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50,000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। स्वरोजगार कार्यक्रमों के तहत लगभग 1 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवा को रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाएंगे। राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत 12 आदर्श महाविद्यालयों में से एक उत्तराखंड के देवीधुरा में बनकर तैयार हो चुका है। कोरोना योद्धाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने 205 करोड़ रुपये का पैकेज कोरोना योद्धाओं के लिए जारी किया है। अनाथ हुए बच्चों को अब सरकार प्रतिमाह 3000 हजार रुपये उनके भरण पोषण के लिए देगी। कोरोना की तीसरी लहर न आने की कामना करते हुए कहा कि सम्भावित तीसरी लहर से निपटने की सरकार ने की पूरी तैयारी की है। उन्होंने लोगों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि भारतनेट से गांव-गांव तक इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर डीएम विनीत तोमर, एसपी लोकेश्वर सिंह समेत तमाम अधिकारी व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version