मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर आज दोपहर उत्तर प्रदेश के अयोध्या जाएंगे। इस दौरान रामलला और हुनुमान गढ़ी में दर्शन-पजून के साथ अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। फिर यहां से डेढ़ बजे राजकीय वायुयान से प्रस्थान करेंगे और दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर नाका एयरपोर्ट अयोध्या पहुंचेंगे।
फिर यहां से 2 बजकर 55 मिनट पर कार से प्रस्थान कर 3:15 मिनट पर सरयू होटल यात्री निवास नया घाट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद अयोध्या पहुंचकर रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि निवास सरयू होटल नयाघाट पर होगा।
स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट, CRPF के 6 जवान घायल
अगले दिन मुख्यमंत्री 17 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक दिल्ली सेवा धाम अयोध्या की ओर से रामलला के दर्शनार्थियों से लिए बनाए गए बहु उपयोगी धर्मशाला के पूजन समारोह में शमिल होंगे। इसके पश्चात 11 बजकर 20 मिनट पर नाका एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना होकर 12:45 बजे जौलीग्रांट एअरपोर्ट पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री धामी के साथ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,स्वामी यतीश्वरानंद के अलावा अन्य लोग भी शमिल हो सकते हैं।