नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नई मुख्यमंत्री (Rekha Gupta) और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना पहली कैबिनेट में पास करने के वादे की याद दिला सरकार से सवाल किया तो अब सीएम रेखा गुप्ता ने उन पर पलटवार किया है।
सीएम रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने कहा है कि सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है, काम हमें ही करने दीजिए ना। दिल्ली की सीएम ने कहा है कि जो भी वादे जनता से किए गए थे, वे सारे वादे पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि हमने अपनी पहली ही कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना को लागू करने के लिए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इसी दौरान उनसे महिलाओं को 2500 रुपये देने के वादे को लेकर आतिशी की टिप्पणी के संबंध में भी सवाल पूछा गया। इस सवाल के जवाब में रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है तो हमें ही करने दीजिए ना। हर चीज में कहने की जरूरत नहीं है। जब उनकी सरकार थी, उन्होंने किया।
पूर्व सीएम आतिशी ने क्या कहा था
गौरतलब है कि पूर्व सीएम आतिशी ने पोस्टर जारी करते हुए सीएम रेखा गुप्ता से पूछा था कि महिलाओं को 2500 रुपय कब मिलेंगे।
आतिशी ने रेखा गुप्ता कैबिनेट की एक दिन पहले हुई पहली बैठक का जिक्र करते हुए कहा है कि कल पहली कैबिनेट मीटिंग हुई लेकिन इसमें महिलाओं को 2500 रुपये देने की योजना पर मुहर नहीं लगी। उन्होंने सीएम पर तंज करते हुए कहा कि रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी की गारंटी को झूठा साबित कर दिया।
एक्शन मोड में रेखा गुप्ता, केजरीवाल सरकार की इन योजनाओं की होगी जांच
आतिशी ने पीएम मोदी का बयान याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने (पीएम मोदी ने) कहा था कि पहली कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं को 2500 रुपये देने की योजना पास होगी। हम पूछना चाहते हैं कि दिल्ली की महिलाओं के 2500 रुपये कब आएंगे?