Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम शिवराज ने क्रिकेट टूर्नामेंट में करी बैटिंग, बोले- फ्रंट फुर पर खेलेंगे अब तो….

shivraj singh chauhan

shivraj singh chauhan

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार के दिन अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में आयोजित प्रेम सुंदर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस टूर्नामेंट का आयोजन उनके बेटे कार्तिकेय चौहान ने किया था।

टूर्नामेंट में पहुंचे शिवराज ने इस दौरान जमकर बैटिंग की। इस दौरान विकेट के पीछे से उनकी पत्नी साधना सिंह मुख्यमंत्री का हौसला बढ़ा रही थीं। इसकी जानकारी बाद में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर के दी और लिखा कि ‘फ्रंट फुट पर खेलेंगे अब तो। नया भारत है ये’।

UP Budget: सपा ने बजट को बताया ‘काम लेस’, 10 में से दिए ज़ीरो नंबर

ससे पहले शिवराज ठीक एक साल पहले सीहोर के उस रिसोर्ट में क्रिकेट खेलते दिखे थे, जहां भाजपा विधायकों को रखा गया था। उस समय मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को लेकर बड़ा घटनाक्रम चल रहा था। कुछ दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस टूर्नामेंट में पहुंचे थे और बैटिंग में हाथ आजमाया था।

रविवार को और एक घटना भी प्रदेश में प्रमुख रही। मुख्यमंत्री कमलनाथ कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ एक पूर्व मंत्री से मिलने एक निजी अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान वे एक लिफ्ट में सवार हुए। उनके साथ बाकी कई कांग्रेसी नेता भी लिफ्ट में सवार हो गए। लेकिन जैसे ही लिफ्ट चलने लगी भरभराकर गिर गई, इससे कमलनाथ और बाकी कांग्रेस नेता भी लिफ्ट के अंदर ही फंसे रह गए। फिर आनन-फानन में लिफ्ट का लॉक तुड़वाया गया।

Bihar Budget 2021: डिप्टी सीएम तार किशोर ने पेश कर रहे है बिहार बजट

इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज ने भी एक ट्वीट करके बताया कि ”इंदौर के निजी अस्पताल में, लिफ्ट में सवार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी और अन्य साथियों के गिरने की जानकारी मिली। फोन पर उनका कुशलक्षेम पूछा। ईश्वर की कृपा से सभी सकुशल हैं। इंदौर कलेक्टर को इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिये हैं।’

Exit mobile version