वाराणसी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) शनिवार देर शाम श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद सप्त ऋषि आरती देखी।
आरती समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री ने बाबा से लोक कल्याण की कामना की तथा श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुंदरता को निहारा। मुख्यमंत्री गंगा तट पर गए जहां उन्होंने मां गंगा को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
गलियों में गुम हो चुके मंदिरों को दुनिया के सामने लाएगी योगी सरकार
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री का अंग वस्त्र, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद देकर स्वागत किया। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में संचालित होने वाली भविष्य की योजनाओं के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज अपने गंतव्य को रवाना हो गए।