Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम शिवराज ने किया आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण

Adi Shankaracharya

Adi Shankaracharya

ओंकारेश्वर (खंडवा)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मध्यप्रदेश के खंडवा जिले स्थित ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।

श्री चौहान ने आदि शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) की ज्ञान भूमि ओंकारेश्वर में इस भव्य और दिव्य प्रतिमा ‘एकात्मता की मूर्ति’ का अनावरण एवं ‘अद्वैत लोक’ का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आए साधु-संत भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं उपस्थित साधु संतों ने 101 बटुकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मांधाता पर्वत पर आदि गुरु शंकराचार्य की बहु धातु की विशाल एकात्मता की मूर्ति की परिक्रमा कर चरणों में पुष्प अर्पित किए।

महिला आरक्षण लागू होने के बाद देश का मिजाज बदलेगा: पीएम मोदी

मुख्यमंत्री ने मांधाता पर्वत, ओंकारेश्वर पर बनाई गई इस प्रतिमा के अनावरण अवसर पर आए संतों का पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया। उन्होंने इस अवसर पर यहां हुईं देश भर के शैव परंपरा की नृत्य प्रस्तुतियों का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री ने मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के पहले प्रमुख संतों के साथ चतुर्वेद पारायण यज्ञ में आहुतियां दीं एवं जगत के मंगल और कल्याण की कामना की।

Exit mobile version