Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सियासी अटकलों की बीच दिल्ली से आज वापस लौटेंगे CM तीरथ

पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज दिल्ली से वापस देहरादून लौट सकते हैं। उनकी आज करीब 30 मिनट तक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई और फिर बाहर निकल आए।

हालांकि, उन्होंने इस बारे में किसी से बात नहीं की और ना ही किसी से मिले। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि राज्य में कुछ बड़ा सियासी उलटफेर हो सकता है।

तीरथ सिंह रावत को सीएम बनने के 6 माह के भीतर विधायक का चुनाव जीतना जरूरी था, लेकिन उपचुनाव नहीं होने के कारण सीएम अब तक चुनाव नहीं लड़ पाए। इसके बाद से ही लगातार राज्य में संवैधानिक संकट गहराने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

अजीत पवार की बढ़ी मुश्किलें, ED ने जब्त की 65.75 करोड़ की संपत्ति

स्थितियों को देखते हुए आलाकमान ने अचानक सीएम तीरथ सिंह रावत को दिल्ली बुला लिया और उनसे कई दौर की चर्चाओं जारी रहा।
आज करीब तीन दिनों की गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो-तीन दौर की वार्ता हुई।

बताया जा रहा है कि सीएम तीरथ सिंह रावत कुछ देर में दिल्ली से वापस देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे। पार्टी आलाकमान ने क्या फैसला लिया है, इसकी जानकारी देहरादून आने के बाद ही दी जाएगी।

Exit mobile version