Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘घर की पहचान बेटी के नाम’ योजना का सीएम त्रिवेन्द्र ने किया शिलान्यास

CM Trivendra lays foundation stone

CM Trivendra lays foundation stone

उत्तराखंड के नैनीताल के सूखा ताल स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के मुख्यालय में आयोजित समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घरेकी पहचान, चेलीक नाम योजना का भी शुभारंभ किया। साथ ही घर का नाम सबसे छोटी बेटी के नाम योजना से जुड़े परिवारों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नैनीताल में 42 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया। प्रदेश के कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में एक अनूठी पहल होने जारी रही है। इसके अंतर्गत “घर की पहचान बेटी के नाम” से होगी। अब घर की बेटी का नाम घर के बाहर लगने वाली नेमप्लेट में मुख्य नाम के स्थान में लगेगा।

नीति आयोग उपाध्यक्ष ने त्रिवेंद्र से की मुलाक़ात, इन मुद्दों पर हुई वार्ता

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि महिला समूह के लिए भी विशेषतौर से योजनाओं को संचालित किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को ब्याजमुक्त ऋण दिया जा रहा है। राज्य की एक लाख से अधिक महिलाओं और दो हजार से ज्यादा किसान परिवारों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। महिलाओं के सिर से चारे का बोझ खत्म करने को मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना को मंजूरी दे दी है। साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए मक्के की सामूहिक खेती का फैसला भी लिया गया।

इस योजना के साथ सरकार राज्य की सांस्कृतिक विरासत को भी सहेजने की कोशिश में है। इस योजना के तहत घरों के बाहर लगाई जाने वाली नेमप्लेट को सांस्कृतिक विरासत के रूप में ढाला जाएगा। नेमप्लेट को विशेषकर प्रमुख लोककला ‘ऐपण शैली’ से सजाया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार का एकमात्र लक्ष्य विकास करना है। इसके लिए प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने साफ किया कि सरकारी नौकरियां केवल सीमित संख्या में ही उपलब्ध है इसीलिए युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ना होगा।

अखिलेश को बड़ा झटका, पत्नी पर अभद्र टिप्पणी से आहत सपा नेता ने दिया इस्तीफा

कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट ने कहा कि देश और प्रदेश प्रगति के पथ पर चल रहा है। पर्वतीय जिलों में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि बुनियादी सुविधाओं में इजाफा हुआ है। ग्रामीणों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कुमाऊंनी भाषा में ही अपना पूरा भाषण दिया। कार्यक्रम में विधायक संजीव आर्य दीवान सिंह बिष्ट राम सिंह खेड़ा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version