बिलासपुर| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) आज बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विशाल रोड शो और आमसभा में सम्मिलित हुए, जहां जन समंदर उमड़ पड़ा। उन्होंने जनता से महापौर पद की प्रत्याशी पूजा विधानी और सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयश्री दिलाने का आग्रह किया। श्री साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकायों के लिए “अटल विश्वास पत्र” बनाया है। इसके एक-एक वादे को पूरा करने हेतु हमारी सरकार संकल्पित है। मैं बिलासपुर की जनता से शहर के सर्वांगीण विकास के लिए नगर निगम में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान करता हूँ।
नगर के काली मंदिर, तिफरा से प्रारम्भ हुए इस रोड शो में भगवा समंदर नजर आया। सड़क के दोनों ओर हाथ में कमल का झंडा थामे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनों द्वारा पुष्पवर्षा के माध्यम से रोड शो का जगह-जगह स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री साय (CM Vishnu Dev Sai) ने भी जनता का अभिवादन स्वीकार किया।
इस विशाल रोड शो का काफिला सत्ती गुड़ी चौक से प्रारम्भ होकर, पुराना ओवर ब्रिज, महाराणा प्रताप चौक, राव गांधी चौक, मंदिर चौक, इंदू चौक, मगरपारा चौक, अग्रसेन चौक, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड पहुंचा, वहां से मानसरोवर चौक, हटरी चौक, गांधी चौक, दयालबंद रोड, भगत सिंह चौक, गुरुनानक चौक, राजकिशोर नगर पुल, शनि मंदिर, शक्ति चौक, राजकिशोर नगर चौक, भक्त माता कर्मा चौक, खमतराई चौक, अशोक नगर चौक, नूतन चौक, सुभाष चौक होते हुए महामाया चौक में समापन हुआ।
साय (CM Vishnu Dev Sai) ने कहा कि आने वाले वर्षों में नगरीय क्षेत्रों में तीन लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे और वर्षों से नजूल भूमि पर रह रहे परिवारों को मालिकाना हक देने के लिए नया कानून लाया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जो बिजली बिल और संपत्ति कर समय पर भरते हैं, उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा, 15 हजार रुपये मासिक आय वाले, 5 एकड़ सिंचित या ढाई एकड़ असिंचित भूमि वाले और दोपहिया वाहन धारकों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री साय (CM Vishnu Dev Sai) ने कहा कि महिलाओं के नाम पर संपत्ति कर में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जो 7 तारीख से पहले कर भरेंगे उन्हें 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। उन्होंने नगरीय बाजारों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाने, संपत्ति कर बकायेदारों पर जुर्माना न लगाने, स्व-सहायता समूहों की बहनों को ढाई लाख रुपये तक का लोन और मुफ्त प्रशिक्षण देने, प्रत्येक नगर निगम में बर्तन बैंक बनाने, स्ट्रीट वेंडर्स को 30 हजार रुपये की सहायता राशि देने, नालंदा परिसर बनाने और यूपीएससी पास करने वाले छात्रों को महापौर सम्मान निधि के तहत एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ था। शराब, कोयला, बालू, डीएमएफ और महादेव एप घोटाले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए, जिससे जनता का विश्वास कांग्रेस से उठ गया था। उन्होंने कहा कि आज पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है, जिसके दोषी जेल में हैं और उन्हें जमानत भी नहीं मिल रही। कोयला और शराब घोटाले के आरोपी भी जेल में बंद हैं।
मुख्यमंत्री साय (CM Vishnu Dev Sai) ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही मात्र 13 महीने में इतने काम किए गए हैं कि 3 करोड़ छत्तीसगढ़ियों का विश्वास भाजपा पर और मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के सभी वादे पूरे किए जा चुके हैं, जिनमें 18 लाख परिवारों के aलिए पीएम आवास की स्वीकृति, धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी, किसानों को दो साल का बकाया बोनस, 70 लाख माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ, तेंदूपत्ता संग्रहण दर 5500 रुपये प्रति मानक बोरा, 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या और काशी यात्रा का लाभ और पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत 5.62 लाख भूमिहीन कृषि मजदूरों को हर साल 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
आमसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू , उपमुख्यमंत्री अरुण साव , विधायक धरमलाल कौशिक , अमर अग्रवाल , सुशांत शुक्ला , प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी , महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी सहित अन्य वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।