Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामलला दर्शन योजना की दूसरी ट्रेन रवाना, सीएम साय ने आस्था स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

CM Vishnu Sai

CM Vishnu Sai

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राम भक्तों को रामलला (Ramlalla) के दर्शन कराने के लिए रायपुर से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई है। आज बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Sai) रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 7 से आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस मौके पर रेलवे स्टेशन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।

इस दौरान सीएम साय (CM Vishnu Sai) ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की रामलला दर्शन योजना के तहत दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन आज अयोध्या के लिए रवाना हो गई है। इसमें एक हजार 300 रामभक्त रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र खत्म होने के बाद मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Sai), सांसद सुनील सोनी, विधायक धरमलाल कौशिक, राजेश मूणत, खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा मौजूद थे।

Exit mobile version