Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत के पहले हाइड्रोजन फ्यूल सेल ट्रक को सीएम विष्णुदेव ने दिखाई हरी झंडी

CM Vishnudev Sai

CM Vishnudev Sai

रायपुर। अडानी एंटरप्राइजेज ने कोयला परिवहन के लिए रायपुर में भारत का पहला हाइड्रोजन फ्यूल सेल ट्रक लॉन्च किया, जिसे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnudev) ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnudev) ने कहा, “छत्तीसगढ़ विकास की ओर अग्रसर है और आज इसमें एक नया आयाम जुड़ रहा है। आज देश का पहला हाइड्रोजन ट्रक लॉन्च किया गया है और इसके लिए हम सीएसपीजीसीएल और अडानी ग्रुप को धन्यवाद देते हैं।”

सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnudev) ने आगे बताया कि यह एक शून्य प्रदूषण वाला वाहन है जिसका उपयोग खनन के लिए किया जाएगा। प्रधानमंत्री भी भारत को शून्य कार्बन उत्सर्जन वाला देश बनाने पर जोर देते हैं और यह उसी दिशा में एक कदम है।”

पर्यावरण के अनुकूल लॉजिस्टिक्स के लिए विकसित यह ट्रक 200 किलोमीटर से अधिक दूरी तक 40 टन वजन ले जा सकता है। यह पहल अडानी के डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों का समर्थन करती है और खनन में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देती है, उत्सर्जन को कम करती है और डीजल पर निर्भरता को कम करती है।

इस दौरान भारत-पाकिस्तान तनाव पर छत्तीसगढ़ के सीएम (CM Vishnudev) ने कहा, “हम पूरी तरह से तैयार हैं। पहले दिए गए निर्देशों के अनुसार, हमने दुर्ग जिले में मॉक ड्रिल की। ​​हम भविष्य में भी सभी निर्देशों का पालन करते रहेंगे और राज्य किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उच्च अधिकारियों द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे, हम उसका पालन करेंगे।”

Exit mobile version