रायपुर। राजधानी में आज एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai ) ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदक विजेताओं को सम्मानित किया। इस समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से आए खेल, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों के पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
मुख्यमंत्री (CM Vishnudev Sai ) ने खिलाड़ियों और प्रतिभाशाली युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर कई गणमान्य अधिकारी, खिलाड़ी और राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री (CM Vishnudev Sai ) ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, राज्य में खेल और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं।
हमारी सरकार सभी प्रतिभाशाली युवाओं को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकें।
सम्मान समारोह में खिलाड़ियों और उनके परिवारों ने भी अपनी खुशी जाहिर की और सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया।