रायपुर। सरकार कैसा काम कर रही है, सब ठीक है ना। यही जानने आपके घर आया हूं। आप लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है ना, कुछ दिक्कत परेशानी हो तो बताइए- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai ) आज जब जीपीएम जिले के चुकतीपानी गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचे तो स्थानीय लोगों से यही पूछा। मुख्यमंत्री साय इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तहत हर जिले और गांव का दौरा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai ) का हेलीकॉप्टर देखते ही बैगा बाहुल्य गांव में लोगों की भीड़ लग गई। अपने बीच में मुख्यमंत्री को देखकर ग्रामीण हैरान रह गए। बैगा समुदाय के ग्राम प्रमुख ने मुख्यमंत्री को गुलमोहर की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बैगा ग्रामीण रैता बैगा ने तेंदू फल से भरी टोकरी देकर मुख्यमंत्री का गांव में आने के लिए आभार प्रकट किया।
सीएम साय (CM Vishnudev Sai ) ने ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में पूछा
इसी दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai ) ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के बारे में पूछा। ग्रामीणों की शिकायत पर पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को मुख्यमंत्री ने जमकर फटकार भी लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि या तो काम करो या फिर सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो। सीएम साय ने इस दौरान पानी टंकी से ओवरफ्लो हो रहे पानी को देखकर पानी की बरबादी करने पर भी नाराजगी जाहिर की।
मुख्यमंत्री ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को बुलाया। उन्होंने सब इंजीनियर से गांव में हैंडपंप की संख्या और जलजीवन मिशन के बारे में ग्रामवासियो से पूछा। उनका यह रूप देखकर वहां मौजूद सरकारी अमला सहम गया। ग्रामीणों ने तालियां बजाकर उनका समर्थन किया।
मुख्यमंत्री (CM Vishnudev Sai ) ने कहा कि हर गरीब को आवास देने का सरकार अपना सबसे बड़ा वायदा पूरा कर रही है और इसी क्रम में चुकतीपानी में भी 179 पीएम आवास स्वीकृत किए गए हैं।
सीएम (CM Vishnudev Sai ) ने महतारी वंदन योजना का भी लिया जायजा
महतारी वंदन योजना के बारे में महिलाओं से पूछने पर उन्होंने बताया कि वो योजना के पैसों से स्व सहायता समूह बनाकर काम कर रही है और घरेलू खाद से सब्जियां उगाकर उसे नजदीक के सभी मंडी में बेचकर आय अर्जित कर रही है। स्थानीय महिलाओं ने वर्मी कम्पोस्ट में उगाई गई लाल भाजी को मुख्यमंत्री को भेंट भी किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री (CM Vishnudev Sai ) ने ग्रामीणों की मांग पर चुकतीपानी गांव के मिडिल स्कूल का मरम्मत करने की घोषणा की और साथ ही स्कूल के मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में उन्नयन करने की भी घोषणा की।