Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम के आगमन को लेकर मेडिकल कालेज का सीएम ने किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। नव निर्मित मेडिकल कालेज का एन एम सी द्वारा एप्रूवल मिलने के पश्चात मेडिकल कालेज का आगामी 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन कराए जाने के उद्देश्य से शनिवार को प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया गया। जिससे प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान कालेज में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहने पाए। निरीक्षण के उपरांत मुख्य मंत्री ने प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर आगामी व्यवस्था देखने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले प्रदेश में एक भी ऐसी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं थी कि जिसमे लाईफ सपोर्ट सिस्टम वेंटिलेटर इत्यादि की व्यवस्था लगी हो। क्योंकि सपा सरकार की इसमें रुचि नहीं थी। लेकिन 2017 के बाद लाईफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस की व्यवस्था छोटे जनपदों में 3 और बड़े जनपदों में 6 एंबुलेंस की उपलब्धता करा दी गई है। गोरखपुर में एम्स बनकर तैयार है। जल्द ही प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन कराया जाएगा। उन्होंने कहा के प्रदेश में 7 मेडिकल कालेजों को एन एम सी की मान्यता मिल गई है। काउंसलिंग के थ्रो एडमिशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। कालेज का शुभारम्भ प्रधानमंत्री के आगमन पर एटा, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़ में आगामी 25 अक्टूबर को उद्घाटन प्रस्तावित है। फैकल्टी पूरी है, हॉस्पिटल सुविधा उपलब्ध हो गई है, शिक्षको, प्रधानाचार्य, छात्रों के रहने की व्यवस्था है। एडमिशन के साथ विशेषज्ञ चिकत्सकों की सुविधा यहां के लोगो के साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के नागरिकों को भी मिल सकेगी। प्रधान मंत्री की सहमति मिली है। माधव बाबू के नाम पर कालेज का नाम रखा गया है। जो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।
इस दौरान सांसद जगदमबिका पाल, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी, विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, श्याम धनी रही, चौधरी अमर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ एस श्रीवास्तव, भाजपा जिलाधयक्ष गोविंद माधव, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version