Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डॉक्टरों के ट्रांसफर विवाद पर सीएम योगी का एक्शन, गठित की जांच टीम

CM Yogi

yogi in action

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में हुए ट्रांसफर (Transfer) मामले में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए मुख्य सचिव डीएस मिश्रा के नेतृत्व में कमेटी गठित कर दी है। मुख्यमंत्री (CM Yogi)  ने कमेटी में शामिल अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और संजय भूसरेड्डी से मामले की जांच कर दो दिन में रिपोर्ट मांगी है।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के ट्रांसफर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सवाल उठाए थे।

इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है। प्रांतीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा एसोसिएशन ने भी पूरे मामले को आपत्तिजनक जताया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य कमेटी गठित की है।

PAC को समाप्त करने की रची गई थी साजिश: सीएम योगी

प्रांतीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन वैश्य ने मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जांच कमेटी गठित होने से डॉक्टरों को राहत मिलेगी।

दरअसल, डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक की जानकारी के बिना डॉक्टरों के तबादले का आदेश जारी कर दिया गया था। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने तबादलों की लिस्ट जारी करवा दी थी। डॉक्टरों के तबादले की वजह से कई जिलों के अस्पताल में डॉक्टरों की किल्लत शुरू हो गई है।

Exit mobile version