Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विधानपरिषद से सपा ने किया वॉकआउट, योगी बोले- वो भाग खड़े हुए

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ। यूपी विधानसभा सत्र के 10वें दिन सीएम योगी ने बजट पर विधान परिषद में संबोधन दिया। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा, “2017 के पहले संगठित अपराध के साथ पैरलल सरकार चलती थी। बहन बेटियों को सुरक्षा का खतरा था। आज 6 वर्ष में यूपी की पहचान बदली। नौजवान आज गर्व से कहता है कि वह उत्तर प्रदेश का है। आज बेहतर लॉ एंड ऑर्डर है। बेहतर कनेक्टिविटी है। हमने सेक्टोरियल पॉलिसी बनाई। एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया। आज हमारे पास भारी भरकम लैंड बैंक मौजूद है।”

सपा का वॉकआउट, योगी बोले- वो भाग खड़े हुए

विधान परिषद से समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने दिनभर के लिए वॉकआउट कर दिया। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा, “ये लोग प्रदेश के बच्चों के हक को हड़प जाते थे। तब आपको जाति नहीं याद आती थी क्या? तुलसीदास जी ने मध्यकाल में ही कहा था कि मेरा एक ही राजा है, राजा राम।

उत्तर प्रदेश में जिन्होंने राम को कोसा था और कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता। उन्हें जनता ने कहां पहुंचा दिया… देख सकते हैं। अच्छा होता वो चर्चा में भाग लेते, लेकिन वो भाग खड़े हुए।”

एक्साइज के पैसे पहले ऑस्ट्रेलिया में टापू खरीदने में जाता था: योगी (CM Yogi)

CM योगी ने कहा, “ये बजट समग्र विकास के लिए आत्मनिर्भर बनाने वाला है। वन ट्रिलियन इकॉनमी के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं। हमने जो कहा, कर के दिखा दिया। इस बजट में हमने लोक कल्याण संकल्प पत्र के वादों को शामिल किया है।

हाथरस रेप केस में एक दोषी, 3 बरी, पीड़िता के वकील बोले-हाईकोर्ट जाएंगे

स्टेट एक्साइज में आज 45 हजार करोड़ का लाभ प्राप्त हो रहा है। ये पैसे प्रदेश के थे। ये पहले इंग्लैंड में होटल और ऑस्ट्रेलिया में टापू खरीदने में चला जाता था।”

Exit mobile version