Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बने CM योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब एक और जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे। अब वे बालापार स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति की जिम्मेदारी निभाएंगे। इस निजी विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी और प्रति कुलाधिपति प्रो यूपी सिंह को नियुक्त किया गया है। 24 जून को विश्वविद्यालय के कार्य परिषद की पहली बैठक बुलाई गई है।

विवि को मुख्यमंत्री योगी की मंशा आदर्श विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करने की है। विश्वविद्यालय में इसी सत्र से अध्यापन कार्य भी शुरू होने वाला है। विश्वविद्यालय कार्य समिति का प्रस्तावित प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है। एमपी पीजी कॉलेज जंगल धुसड़ के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार राव को कुलसचिव की जिम्मेदारी मिली है।

सपा की तरह नहीं भ्रष्टाचार मुक्त भाजपा जीतेगी जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव: केशव

डॉक्टर राव ने बताया कि कार्य समिति में आठ सदस्य हैं। कार्यसमिति की पहली बैठक 24 जून को दोपहर 01 बजे से विवि के प्रशासनिक भवन के सभागार में आयोजित होगी। शासी निकाय द्वारा नाम निर्दिष्ट प्रख्यात शिक्षाशास्त्री में धर्माचार्य महंत योगी मिथलेशनाथ, पूर्व प्रधानचार्य महाराणा प्रताप इंटर कालेज गोरखपुर रामजन्म सिंह, अधिवक्ता प्रमथनाथ मिश्र शामिल हैं। इनके अलावा मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर डॉ सीएम सिन्हा एवं डॉ एसएन सिंह को कार्य समिति में स्थान मिला है।

UP बोर्ड के छात्रों को प्रमोट करने के फार्मूले को CM योगी ने दी मंजूरी

राज्य सरकार की ओर से संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा ब्रह्मदेव, विश्वविद्यालय की ओर से गुरु श्री गोरक्षनाथ कालेज आफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य डॉ डीएस अजीथा, सह आचार्य के रूप में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर बीएड विभाग की प्रोफेसर शोभा  शामिल हैं। डॉ प्रदीप राव ने बताया कि बैठक की कार्यवृत्त शीघ्र ही सभी सदस्यों को भेज दी जाएगी।

Exit mobile version