Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रियों को दी मर्यादा में रहने की नसीहत

Yogi Sarkar

Yogi Sarkar

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों को मंत्री पद की मर्यादा के अनुरूप व्यवहार करने और विवादित बयानबाजी न करने की नसीहत दी है। सीएम ने खासतौर पर भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान पर स्वयं की ओर से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया न देने को कहा है।

मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में योगी ने कहा कि सभी मंत्री पद एवं दायित्व की मर्यादा के अनुरूप ही आचरण करें। मंत्री की ओर से दिये गये किसी भी विवादित बयान का जनता में गलत संदेश जाता है और इसका प्रभाव सरकार की छवि पर पड़ता है।

उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा को विवादित बयान के बाद पार्टी ने निलंबित कर दिया है। फिर भी विवाद थम नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि नुपूर शर्मा के मामले में भाजपा की ओर से जो बयान जारी किया जायेगा, सभी मंत्रियों को उससे इतर कुछ नहीं बोलना है। उन्होंने मंत्रियों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के साथ प्रभार वाले जिलों में भी इस मुद्दे पर कानून-व्यवस्था की निगरानी करने को कहा।

अग्निपथ योजना भारतीय सैन्य इतिहास में जोड़ेगी सुनहरा अध्याय: योगी

योगी सरकार आमजगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र के उप चुनाव में पूरी ताकत के साथ जुटेगी। मंगलवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में पश्चिमी यूपी के मंत्रियों को रामपुर में तैनात किया गया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में अवध और पूर्वांचल के मंत्रियों को आजमगढ़ में चुनाव प्रचार व प्रबंधन के लिए तैनात करने का निर्णय किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक दोनों लोकसभा क्षेत्रों में सभा, रैलियां, रोड शो और चुनावी बैठकें करेंगे।

23 जून के बाद मंत्री फिर जायेंगे दौरे पर : आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उप चुनाव के बाद मंत्री समूह सभी 18 मंडलों के दौरे पर फिर जायेंगे। दूसरे दौर के दौरे के बाद मंडलों की रिपोर्ट पेश करेंगे।

Exit mobile version