Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिले में जीका वायरस के मरीज मिलने के बाद सीएम योगी ने प्रशासन को किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर में जीका वायरस के संक्रमण के कुछ मामले सामने आने के बाद सभी संबद्ध अधिकारियों को सचेत करते हुये एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिये हैं।

योगी ने रविवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक में स्थिति की समीक्षा करते हुये विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद कानपुर नगर में जीका वायरस के कुछ मामले मिले हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इसके संक्रमण को रोकने, उपचार और बचाव के संबंध में सभी प्रबंध किए जाएं।

मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक बैठक में संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीका वायरस मच्छरों से फैलता है। इसलिए मच्छरों से बचाव ही इससे सुरक्षा है।

डिप्टी सीएम केशव ने 24 करोड़ की लागत से बने ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया

उन्होंने संक्रामक रोगों के नियंत्रण हेतु बचाव एवं जागरूकता कार्य को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्यवाही जीका वायरस की रोकथाम में उपयोगी सिद्ध होगी।

योगी ने निगरानी कार्य को तत्परतापूर्वक किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा छिड़काव कार्य लगातार किया जाए। यह कार्यवाही कोविड-19 के साथ साथ जीका वायरस तथा अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण में उपयोगी रहेगी।

Exit mobile version