मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के मंत्रियों व सचिवों के पत्रों पर समय से जवाब न दिए जाने पर नाराजगी जताई है। इसके बाद मुख्य सचिव आरके तिवारी ने शासन के समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों को इस संबंध में पत्र लिखा है।
मुख्य सचिव ने कहा है कि केंद्र के मंत्रियों व सचिवों के पत्रों पर तेजी से कार्यवाही व उनका समुचित उत्तर भेजना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र, लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उन्होंने मुख्यमंत्री की नाराजगी का हवाला देते हुए भविष्य में केंद्र के मंत्रियों व सचिवों के स्तर से आने वाले सभी पत्रों की पाक्षिक रूप से विभाग स्तर पर समीक्षा का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा है कि समस्त प्रकरणों के निस्तारण की सूची बनाई जाए और हर 15 दिन पर मुख्य सचिव को जानकारी दी जाए। जिन विभागों से अनुपालन आख्या प्राप्त नहीं होगी, उनका उत्तरादायित्व तय किया जाएगा।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा है कि पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही कर प्रत्येक माह के 7 और 22 तारीख को विस्तृत रिपोर्ट नियोजन विभाग को सौंपी जाए। वह स्वयं हर माह ऐसे पत्रों पर कार्यवाही की समीक्षा करेंगे।