Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोल्ड स्टोरेज हादसे में अबतक आठ की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ। संभल जनपद में कोल्ड स्टोरेज (Cold Stoeage) गिरने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने मृतकों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। साथ ही सभी घायलों का नि:शुल्क उपचार कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने हादसे के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कमिश्नर एवं डीआईजी मुरादाबाद की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। कमेटी प्रकरण की पूरी जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देगी, ताकि उसके आधार पर कार्रवाई तय की जा सके।

उल्लेखनीय है कि संभल के चन्दौसी इलाके में स्थित ए आर कोल्ड स्टोर की एक छत गिर गई थी। इस दौरान वहां काम कर रहे कई मजदूर दब गए थे। जिन्हें देर रात तक चले रेस्क्यू आपरेशन कर निकाला गया। गंभीर हालत में कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

हेमवती नंदन बहुगुणा ने कभी नहीं किया मूल्यों से समझौता: सीएम योगी

इस हादसे में अब तक आठ की मौत हो चुकी है। 11 लोगों को बचाया गया है। कुछ लोग के मलबे में अभी भी दबे होने की आशंका के चलते शुक्रवार को रेस्क्यू जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं।

Exit mobile version