यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के अनुदेशकों का मानदेय दो हजार रुपये बढ़ाने का एलान किया है। इसके अलावा स्कूल की हर रसोइये को साल में दो साड़ी, हेयर कैप और एप्रन दिया जाएगा।
इसके लिए अलावा रसोइये को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर बीमा भी मिलेगा।
अनुदेशकों और रसोइयों के साथ भाजपा सरकार
विद्यालयों के रसोइयों को वर्ष में प्रदान की जाएंगी दो साड़ी, एप्रन, हेयर कैप साथ ही ₹500 मानदेय बढ़ाया गया
अनुदेशकों का भी ₹2000 बढ़ाया गया मानदेय #BJP4UP pic.twitter.com/4JBjRJ5iOC
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 29, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के अनुदेशकों व रसोइयों के कार्यक्रम में इसकी घोषणा की है।