Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी ने जनता से की अपील, अनावश्यक घर से बाहर न निकले

CM Yogi arrives in Mathura

CM Yogi arrives in Mathura

वैश्विक महामारी कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेशवासियों से अपील की है कि जब तक कोई जरुरी काम न हो, तब तक घर से बाहर न निकलें। अगर बाहर निकलें तो मास्क और दो गज दूरी का पालन जरुर करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई रिस्क कैटेगरी से जुड़े लोग जैसे कि दस साल के कम उम्र के बच्चे, 60 साल के अधिक उम्र के बुजुर्ग गर्भवती महिलाएं, एक से अधिक ग्रस्त व्यक्ति, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग बाहर न निकलें। अनावश्यक भीड़-भाड़ वाली जगह पर न जाएं। व्यापार से जुड़े व्यापारी, कारोबारी मास्क और ग्लव्स का जरुर उपयोग करें।

टूट गई राजन-साजन की प्रसिद्ध जोड़ी, पद्म भूषण गायक पंडित राजन मिश्र का निधन

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यालयों में कर्मचारियों को शिफ्टों में बुलाएं। एक बार में आधे से अधिक कर्मचारियों को न बुलाया जाए। फील्ड में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों से अपील की है कि मास्क और गलव्स को जरुर पहनें। क्षेत्रों में जिला प्रशासन व नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई और फॉगिंग करायी जाए। जोखिम क्षेत्रों में सख्ती से नियमों का पालन कराया जाए। रात्रि कर्फ्यू का पालन कराया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि कोराना की लड़ाई में शामिल योद्धाओं का सहयोग व उनका सम्मान करें। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि कोरोना की लड़ाई के लिए आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं एवं ऑक्सीजन अन्य चीजों की होल्डिंग न की जाए। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार का खर्च सरकार वहन करेगी : योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर अफवाह फैलायी जा रही है, ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही जनता से अपील है कि अफवाह पर ध्यान न दें। ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस से शिकायत करें।

Exit mobile version