Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने गैंगस्टर्स पर कार्रवाई की निगरानी के लिए नियुक्त किए नोडल अफसर

UP Police Recruitment

UP Police Recruitment

कानपुर में दुर्भाग्यपूर्व घटना के बाद योगी सरकार ने पुलिस अफसरों की निगरानी और गैंगस्टर पर कार्रवाई करने के लिए नोडल अफसर तैनात करने का फैसला किया है। ये सभी अधिकारी एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के हैं। ये अधिकारी सम्बंधित जिलों में कानून व्यवस्था के साथ साथ बदमाशों के खिलाफ दर्ज मुकदमों और पुलिसिया कार्रवाई पर नज़र रखेंगे।

विकास दुबे के जनपद कानपुर का नोडल अधिकारी आईपीएस बीपी जोगदंड को बनाया गया है। इसी तरह से बरेली में अभय प्रसाद, मेरठ में संदीप सालुंके और आगरा में आनन्द कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

एनटीपीसी प्रबंधक को रिश्वत मामले में सीबीआई ने किया गिरफ्तार

राज्य के बाकी जिलों के लिये भी एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के आला अधिकारियों को नोडल अफसर बनाया गया है। कई नोडल अधिकारी अपने ज़ोन और रेंज के ही जिलों में नियुक्त किए गए हैं। ये सभी अफसर दो दिनों में नोडल जिलों की समीक्षा के बाद अपनी रिपोर्ट देंगे।

इसके अलावा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों को जिलों में थानेदारों की तैनाती, गैंगस्टरों पर की गई कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। कहा जाए तो अब इन नोडल अधिकारियों की भूमिका उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में अहम रोल अदा करेगी।

Exit mobile version