Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी पहुंचे कानपुर, तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों का लेंगे जायजा

cm yogi

cm yogi

इटावा के सैफई स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के निरीक्षण के बाद वह कानपुर शहर पहुंच गए हैं। पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से सीधे सर्किट हाउस रवाना हो गए हैं।

इसके बाद वह कानपुर नगर निगम और फिर केडीए सभागार में अफसरों के साथ बैठक करेंगे। शहर में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए इंतजाम परखने के साथ ही जरूरी दिशा निर्देश देंगे।

10 साल से कम उम्र बच्चों के पेरेंट्स को जल्द लगवा देंगे टीका : योगी

कानपुर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर मुख्यमंत्री बेहद गंभीर हैं। शुरू से ही वह कानपुर में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर इंतजाम और संसाधनों की उपलब्धता को लेकर स्वयं निगरानी करते आ रहे हैं।

कल्याणपुर या सरसौल के किसी एक गांव का दौरा भी तय माना जा रहा है। मुख्यमंत्री तीन घंटे कानपुर में रहेंगे। मुख्यमंत्री कानपुर के अधूरे प्रोजेक्टों की भी समीक्षा कर सकते हैं। इसमें स्वास्थ्य विभाग के लंबित प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। कानपुर का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री बिल्हौर भी जा सकते हैं। वहां लेवल टू का कोविड हॉस्पिटल बनाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण कर सकते हैं।

Exit mobile version