Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी पहुंचे लखीमपुर, कोविड कमांड सेंटर का लिया जायजा

cm yogi

cm yogi in lakhimpur

कोरोना की दूसरी लहर के चलते एयर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब पूरी तरह से मैदान में उतर चुके है। वह जिलेवार दौरा कर के स्वास्थ्य व्यवस्था की जांच रहे है।

आज सीएम योगी लखीमपुर खीरी के दौरे पर हैं 12 बजकर 15 मिनट पर सीएम योगी ने सबसे पहले कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के बाद सीएम योगी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कोरोना को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की।

यह बैठक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच सामंजस्य बैठाने को लेकर हुई। क्योंकि पूर्व में कई भाजपा विधायकों ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए मुख्यमंत्री को जनपद में कोरोना को काउंटर करने में असफल बताया था। बैठक में भाजपा उपाध्यक्ष रेखा वर्मा समेत जिले के दोनों सांसद और विधायक मौजूद रहे।

मिग-21 हादसे में शहीद हुआ मेरठ का लाल, अखिलेश यादव ने जताया दुख

खराब मौसम में निर्धारित समय से करीब आधा घंटे की देरी से सीएम योगी शुक्रवार को पुलिस लाइन उतरे। वहां से सीधे कोविड कंट्रोल रूम पहुंचे। सीएम ने गेट पर मौजूद नीरज और विकास से सवाल किया आप क्या करते हैं, जिस पर उन्होंने आने वालों का तापमान ओर ऑक्सीजन स्तर मापना बताया।

सीएम ने यही सवाल कंट्रोल रूम में मौजूद डॉ. रिशू, डॉ. विभा एवं राजकुमार व संजय से किया। इस पर कोविड पॉजिटिव मिलने वालों को ट्रेस कर उन्हें संक्रमित होने की जानकारी देकर निरंतर मॉनिटरिंग करना बताया। इसके बाद वहां मौजूद स्टाफ से सब कुछ ठीक ठाक पूछकर कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गए।

Exit mobile version