Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मथुरा पहुंचे CM योगी, सरकारी अस्पतालों में करेंगे स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

CM Yogi arrives in Mathura

CM Yogi arrives in Mathura

कोरोना महामारी से निपटने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाल रखा है। वह जमीनी हकीकत जानने के लिए खुद ही मैदान में उतार पड़े है। इसी कड़ी में आज मथुरा पहुंचे है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा में कोरोना के लिए बनाए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर व सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। यहां तैनात अधिकारियों से समीक्षा बैठक में कोरोना से लड़ाई के लिए की गई व्यवस्थाओं पर चर्चा करेंगे। सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा भी करेंगे।

एक-एक व्‍यक्ति का जीवन अमूल्‍य है, बचाव ही सर्वोत्‍तम उपाय : सीएम योगी

गुरुवार दोपहर को मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर वेटरनरी विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरा, यहां जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे। सीएम मथुरा में पहुंचने से पहले अलीगढ़ गए थे।

इससे पहले गुरुवार सुबह जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया था। साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्था की गईं। उधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने अधीनस्थ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी।

Exit mobile version