सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब तीन बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मेरठ पहुंच गए। पुलिस लाइन ग्राउंड में उनका हेलीकाप्टर उतरा। जहां से भारी सुरक्षा के बीच सर्किट हाउस रवाना हो गए।
कुछ देर बाद कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने जाएंगे। इसके बाद कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही कोविड के अस्पतालों की भी समीक्षा करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में उतरा। इस दौरान एडीजी राजीव सभरवाल, कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम के बालाजी और एसएसपी अजय साहनी पुलिस लाइन में पहले से मौजूद थे। भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ यहां से सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।
तूफान ‘ताउते’ के कारण कोविड केन्द्रों के संचालन में बाधा न आये: कैबिनेट सचिव
वहां पर शहर के उच्चाधिकारियों से बैठक के बाद वे अस्पतालों का दौरा करेंगे। इसके बाद वे कोविड वार्ड व कोविड कमांड सेंटरों की भी समीक्षा करेंगे इसके साथ ही वे मेरठ के गांवों का भी दौरा करेंगे।