Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिवनगरी पहुंचे CM योगी, DRDO अस्पताल का किया निरीक्षण

cm yogi

cm yogi

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कोविड संक्रमण के प्रशासनिक उपायों की समीक्षा करने के लिए वाराणसी  पहुंचे हैं। जहां मुख्यमंत्री ने वाराणसी के बीएचयू में डीआरडीओ द्वारा संचालित अस्पताल का निरीक्षण किया।

योगी ने हॉस्पिटल में लगे सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑक्सीजन से लेकर के दवाइयों के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली। वहीं दोपहर 2:25 बजे बीएचयू स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के बाद बीएचयू सभागार में वाराणसी जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ दोपहर ढाई बजे से चार बजे तक वह बैठक करेंगे। इसके अलावा वाराणसी मंडल के अन्य जिलों के अधिकारियों से वर्चुअल माध्‍यम से बात करेंगे।

इससे पहले सीएम योगी शनिवार को मुरादाबाद और बरेली के दौरे पर गए थे। बरेली में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ वर्तमान में जो देश की लड़ाई चल रही है उसमें सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश प्रभावी ढंग से लड़ाई लड़ रहा है।

‘सांसों के सौदागर’ की दूसरे राज्यों में तलाश जारी, रेड के बाद से है फरार

मुख्‍यमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रशासनिक मशीनरी कोरोना की दूसरी लहर पर अंकुश लगाने में सफल होगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि खुद का बचाव करते हुए कोरोना के प्रति व्यापक जागरूकता का कार्यक्रम जरूर चलाएं और अगर आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकलें, अगर निकलना भी पड़े तो अनिवार्य रूप से मास्‍क लगाएं और दो गज दूरी का पालन जरूर करें।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना टीका से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीका जीवन रक्षक के रूप में हमारे सामने आया है और लोगों के लिए उपयोगी रक्षा कवच बन सकता है।

Exit mobile version