लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने 28 मई को देश के नए संसद भवन (New Parliament Bhavan) के उद्घाटन के अवसर को लेकर की जा रही बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण, गैर जिम्मेदाराना और लोकतंत्र को कमजोर करने वाला बताया है। उन्होंने कांग्रेस व विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक और गर्व करने वाले क्षण पर इस तरह की बयानबाजी उचित नहीं है।
उन्होंने (CM Yogi) कहा कि विपक्ष की यह हरकत लोकतंत्र को कमजोर करने वाली है। नई संसद भवन अगले 100 वर्ष को ध्यान में रखकर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार की गई है। इस मौके पर भी सभी दलों को शामिल होकर देश के लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए।
सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर तत्काल हटाएं
बता दें कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। जबकि विपक्ष का कहना है कि भवन का उद्धाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए। उन्हें आमंत्रित ही नहीं किया गया है। यह राष्ट्रपति पद का अपमान करने वाला है।
इसे लेकर देश की 20 पार्टियों ने उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया है।