Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी का राहुल गांधी पर हमला, बोले- विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है

cm yogi attacks on rahul gandhi

cm yogi attacks on rahul gandhi

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी की ओर से केरल में दिए गए एक बयान को लेकर योगी ने मंगलवार रात ट्वीट कर राहुल पर हमला बोला। योगी ने राहुल को घेरते हुए कहा कि विभानजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है।

दरअसल, राहुल गांधी ने त्रिवेंद्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं 15 साल तक उत्तर भारत में सांसद था। मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी। केरल आना मेरे लिए नया था, मैंने देखा कि यहां के लोग मुद्दों पर दिलचस्पी रखते हैं और मुद्दों को विस्तार से जानते हैं।

राहुल के इस बयान के बाद योगी ने ट्वीट कर कहा, “श्रीमान राहुल जी, सनातन आस्था की तपस्थली केरल से लेकर प्रभु श्री राम की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश तक सभी लोग आपको समझ चुके हैं। विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है। हम उत्तर या दक्षिण में नहीं, पूरे भारत को माता के स्वरूप में देखते हैं।”

सड़क दुर्घटना में घायल हुए गोल्फर टाइगर वुड्स, पैरों में कई जगह फ्रैक्चर

योगी ने एक और ट्वीट कर राहुल को आड़े हाथ लिया। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, “श्रीमान राहुल जी, श्रद्धेय अटल जी ने कहा था कि ‘भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्र पुरुष है’ कृपया आप इसे अपनी ओछी राजनीति की पूर्ति के लिए ‘क्षेत्रवाद’ की तलवार से काटने का कुत्सित प्रयास न करें। भारत एक था, एक है, एक ही रहेगा। भारत माता की जय”

Exit mobile version