वाराणसी। मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सोमवार को देव दीपावली पर तीनों लोक से न्यारी काशी पहुंचे। गंगा द्वार से प्रवेश करके गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) पहुंच कर बाबा के चरणों में शीश झुकाया। यहां उन्होंने विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) एयरपोर्ट से सीधे नमोघाट पहुंचे थे। यहा से बजड़ा पर सवार होकर जलमार्ग से श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे।
सीएम (CM Yogi) ने सोमवार को बाबा काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath Temple) से सुखी व समृद्ध उत्तर प्रदेश की प्रार्थना की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धाम में दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। दर्शन-पूजन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर, जयवीर सिंह, रवींद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
अगस्त, सितंबर, अक्टूबर व नवंबर में काशी पहुंचे सीएम (CM Yogi) ने किया दर्शन
इसके पहले सीएम ने श्रावण मास में भी तीन बार श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) व काल भैरव मंदिर (Kaal Bhairav Temple) में पूजन-अर्चन किया था। अगस्त के बाद सितंबर में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने दोनों मंदिरों में पूजा की थी।
योगी सरकार का बड़ा एक्शन, हटाए गए मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर
31 अक्टूबर को भी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में वंदन-पूजन किया था। इसके बाद कार्तिक पूर्णिमा पर 27 नवंबर को भी मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) में शीश नवाया और बाबा से आशीर्वाद की कामना की।