Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

54 दिन में 12 राज्यों में सीएम ने किया प्रचार, 270 सभाओं को किया संबोधित

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में बीते 54 दिन से 12 राज्यों में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 170 चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने 137 जनसभा, 15 प्रबुद्ध सम्मेलन और 12 रोड शो किए हैं। इसके अलावा काशी में नारी वंदन-कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में भी हिस्सा लिया। उन्होंने लोकसभा संचालन समिति की दो बैठकें भी की।

बता दें कि छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी सीएम (CM Yogi) दो राज्यों में पहुंचे। वहीं जिन 12 राज्यों में उन्होंने चुनाव प्रचार किया, इनमें महाराष्ट्र, उत्तराखंड, बिहार, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल व चंडीगढ़ शामिल हैं।

सीएम योगी ने देवीपाटन में की पूजा, गायों को खिलाया चारा और गुड़

योगी (CM Yogi) ने यूपी में छठे चरण की सभी 14 सीटों पर प्रचार किया है। दरअसल, योगी ने 27 मार्च को मथुरा में प्रबुद्ध सम्मेलन कर चुनावी कार्यक्रम का आगाज किया था। इसके बाद से वे निरंतर चुनावी कार्यक्रम कर रहे हैं। सातवें चरण में 13 लोकसभा सीटों पर पहली जून को वोट पड़ेगा।

इससे पहले छठे चरण तक योगी (CM Yogi) यूपी की शेष 67 सीटों पर एक-दो बार नहीं, बल्कि कई बार चुनाव प्रचार में पहुंच चुके हैं। सातवें चरण की गोरखपुर, वाराणसी आदि में भी योगी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं।

Exit mobile version