Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीटर पर प्रोफाइल फोटो बदलकर लगाया तिरंगा

cm yogi

cm yogi

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को एक जन आंदोलन बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल का प्रोफाइल पिक्चर बदलकर तिरंगा लगा लिया है।

इसके साथ ही उन्होंने और लोगों से भी अपने सोशल मीडिया की प्रोफाइल फोटो बदलने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से तिरंगे वाली डीपी लगाने की अपील की थी।

अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदलने के साथ मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट किया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता करते हुए आज मैंने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तिरंगा को डीपी बनाया है। आप सभी से आह्वान है कि इस अभियान में आप भी सहभागी बनें।

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi)  का यह कदम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को भव्य रूप से मनाने के योजनाबद्ध प्रयासों को प्रदर्शित करता है। आजादी के इस उत्सव को लेकर प्रदेश सरकार 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाएगी। इसके तहत पूरे प्रदेश में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। वहीं 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश भर में 4.5 करोड़ ध्वज फहराए जाएंगे। इसके लिए विभिन्न स्वयं सहायता समूह, सामाजिक संगठनों, निजी इकाइयों, गैर सरकारी संगठनों, एमएसएमई सहित अन्य से झंडे बनवाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कुश्ती दंगल के विजेताओं को किया सम्मानित

उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत योगी सरकार के सभी मंत्रियों ने तिरंगो का डीपी लगाया है।

Exit mobile version