Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी ने कोरोना नियंत्रण पर किया मंथन, कहा- हर चुनौती के लिए रहना होगा तैयार

cm yogi

cm yogi

सूबे के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आज अलीगढ़ पहुँच कर कलेक्ट्रेट में बने कोरोना कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद श्री योगी सीधे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभागार में बैठक करने पहुंचे थे।

प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों और एएमयू वीसी व अन्य चिकित्सकों के साथ सीएम योगी ने बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अलीगढ़ मंडल में एक्टिव केस घट रहे। सभी जनपद जांच बढ़ा रहे हैं। ऑक्सीजन लगातार भेजी जा रही है। 161 वेंटिलेटर मंडल में चालू हैं।

14 ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने जा रहे हैं। तीन सक्रिय हो गए हैं। 108 की एम्बुलेंस को कोविड के लिए लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक 85 लगी हुई हैं। एएमयू में सिर्फ 16 की मौत हुई। प्रोफेसरों की मौत पर कुलपति ने बताया कि 10 की मेडिकल, 4 की अन्य जगह व 2 की दिल्ली में हुई है।

जेएन मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन संकट का मुद्दा उठा

वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के संबंध में विचार विमर्श किया।

मेडिकल कॉलेज के डेंटल कॉलेज वाले ऑडिटोरियम में हुई बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष मेडिकल कॉलेज में हो रही ऑक्सीजन की आपूर्ति में परेशानी की बात भी रखी गई। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी कि मेडिकल कॉलेज को थोड़ी देर के लिए भी ऑक्सीजन का संकट न करना पड़े।

जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन पर जोर दिया। कहा, वैक्सीन कोरोना से बचाव का सुरक्षा चक्र है। सभी को वैक्सीनेशन में भागीदार बनना है। डीएम व एएमयू प्रशासन इस बिंदु पर भी काम करें कि कितने टेस्ट कराए गए, कितने पाजिटिव केस निकले, उनके बेहतर इलाज पर काम होना चाहिए। वैक्सीनेशन के साथ संक्रमण को रोकना भी प्राथमिकता है, इसके लिए वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाए जा सकते हैं।

नदियों के किनारे टीमों को तैनात किया जाए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर चुनौती के लिए तैयार रहना होगा। पैरामेडिकल स्टाफ ट्रेनिंग के कार्यक्रम चलते रहने के साथ मैन पावर की कमी नहीं रहनी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा कोरोना संदिग्धों के टेस्ट कराए जाएं। किसी पाजिटिव मरीज की जांच में देर से उसकी जान जा सकती है। निर्देश दिए कि एंबुलेंस वहीं उपलब्ध कराएं जहां मरीज है।

नदियों के किनारे टीमों को तैनात किया जाए, जिससे किसी भी शव को जल समाधि के लिए नदी में न डाला जाए। जानवरों तक को पानी में नहीं फेंकते हैं, इससे जल प्रदूषण फैलता है। साथ ही कहा कि टेलीमेडिसिन पर विशेष जोर दिया जाए, होम आइसोलेट हुए मरीजों का राेज हाल लिया जाए। इसके लिए फोन काल की संख्या निरंतर बढ़नी चाहिए। होम आइसोलेशन पर जोर देते हुए कहा कि होम आइसोलेशन की सुविधा उन्हीं को दी जाए जिनके घरों में अलग से पर्याप्त व्यवस्था हो। एएमयू कोरोना संक्रमितों के इलाज में बेहतर काम कर रहा है, सरकार की ओर से पूरी मदद की जाएगी।

इफ्तार पर बैठे परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन बेटों की मौत

मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन पर खास जोर देते हुए कहा कि वैक्सीन कोरोना से बचाव का सुरक्षा चक्र है। कुछ लोग मौतों पर राजनीति कर भ्रम फैला रहे हैं। सभी को वैक्सीनेशन में भागीदार बनना है। अलीगढ़ में भी 18 वर्ष आयु से ऊपर के लाेगाें का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। साथ ही कोविड अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा दुरुस्त करने पर भी जोर दिया। कहा सरकार ने एंबुलेंस के रेट तय किए हैं। डीएम व एएमयू प्रशासन इस बिंदु पर भी काम करे कि कितने टेस्ट कराए गए, कितने पाजिटिव केस निकले, उनके बेहतर इलाज पर काम होना चाहिए। कहा कि वैक्सीनेशन के साथ संक्रमण को रोकना भी प्राथमिकता है, इसके लिए वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाए जा सकते हैं। सब्जी मंडी, फल मंडी आदि बड़े मैदानों में इसकी व्यवस्था की जा सकती है। हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है इसलिए सभी की जान बचानी है। जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि सप्ताह में कम से कम एक बार जन प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल मीटिंग जरूर करें।

कोविड कंट्रोल रूम के बारे में दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने सरकारी व प्राइवेट कोविड अस्पतालों के सीसीटीवी का गहनता से निरीक्षण किया। जिसके संबंध में डीएम चंद्र भूषण सिंह ने विस्तृत रूप से बताया। इसके साथ ही एडीएम वित्त श्री विधान जायसवाल व कोविड कमांड सेंटर प्रभारी श्रीमती स्मृति गौतम ने मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया। इसके साथ ही डीएम ने मुख्यमंत्री को सीसीटीवी कंट्रोल रूम के बारे  जानकारी दी। इस मौके पर प्रभारी मंत्री सुरेश राणा, राज्यमंत्री संदीप सिंह, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, एसएसपी कलानिधि नैथानी, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह, ईडीएम मनोज राजपूत सहित कंट्रोल रूम की टीम मौजूद रही।

Exit mobile version