Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिट्टी की ढाय गिरने से तीन बच्चों की मौत, सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया

Three children died due to falling of mud

मिट्टी की ढाय गिरने से तीन बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में आज शाम रुनकता पुलिस चौकी के पीछे तालाब की खुदाई के स्थान पर मिट्टी की ढाय गिरने से दो बालिकाओं समेत तीन बच्चों की मृत्यु हो गई जबकि चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) बोत्रे रोहन प्रमोद ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा पुराने तलाब की खुदाई का काम करा रहा है और जेसीबी मशीन से खुदाई कराई जा रही है। इस कारण वहां जमीन पोली हो गई थी। गुरुवार को खुदाई का काम बंद था और रुनकला पुलिस चौकी के पीछे बस्ती के 10-12 बच्चे बच्चे तालाब वाली जगह पर खेलने गए थे। उसी दौरान करीब चार बजे शाम अचानक मिट्टी की ढाय भरभराकर गिरी और कई बच्चे उसमें दब गये। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर आ गए और मिट्टी में दबे बच्चों को निकालने में जुट गए। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को बहार निकलवाया।

कन्नौज में इत्र के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ो का माल जलकर खाक

उन्होंने बताया कि एक बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो बच्चों की उपचार के दौरान नर्सिंग होम में मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में जितेन्द्र की दस वर्षीय पुत्री राधा, हरिओम की छह साल की बेटी सोनल और कप्तान सिंह का पांच वर्षीय दक्ष शामिल है। इनके अलावा कप्तान सिंह तीन बच्चों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है जबकि एक बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया । उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ लोगों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें समझाने पर मान गए और जाम नहीं लगाया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के सिकंदरा इलाके में रूनकता गांव में मिट्टी की ढाय गिरने से तीन बच्चों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

पत्रकार संघ ने जौनपुर जिले के ऐतिहासिक स्थलों को कैलेंडर में किया शामिल

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये हैं।

Exit mobile version