Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

100 करोड़ टीके लगने पर सीएम योगी ने दी बधाई, बोले- भीड़ भरे स्थानों पर जाने से बचें

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ टीके लगाए जाने पर स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइन कर्मचारियों को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को लापरवाही न करने की सलाह दी है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारत में 100 करोड़ कोरोना के टीके लगना एक बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।

इस त्योहारी मौसम में लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ भरे स्थानों पर जाने से बचें जिससे संक्रमण का फैलाव न होने पाए।

पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी ने 25 फीसदी आहार भत्ता बढ़ाने का किया ऐलान

दरअसल, भारत ने 100 करोड़ टीके लगाकर एक इतिहास रच दिया है। इस मौके पर देश भर में जश्न मनाने की तैयारी है। इसके तहत टीकाकरण से जुड़े कर्मचारियों के प्रति आभार जताया जाएगा।

Exit mobile version