Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रक्षा मंत्री राजनाथ के 71वें जन्मदिन पर CM योगी ने दी बधाई

rajnath-yogi

CM Yogi congratulated on the birthday of Rajnath

रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को उनके 71वें जन्मदिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनायें प्रेषित की हैं।

श्री योगी ने शनिवार को ट्वीट किया “ भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, भारत के यशस्वी रक्षा मंत्री, लोकप्रिय, कर्मठ एवं जुझारू राजनेता श्री राजनाथ सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं।”

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया “ केंद्रीय रक्षामंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप स्वस्थ रहे व दीर्घायु हो और आप इसी प्रकार राष्ट्रसेवा में अपना अमूल्य योगदान देते रहे ऐसी प्रभु श्रीराम से कामना करता हूं।”

उपभोक्ता रात को चैन से सोए, इसकी पूरी तैयारियां दिन में करें : श्रीकांत

गौरतलब है कि 10 जुलाई 1951 को जन्मे श्री सिंह वर्ष 2000 में यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके है। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले कार्यकाल में देश के गृहमंत्री थे जबकि अब उनके पास रक्षामंत्री का महत्वपूर्ण पद है।

Exit mobile version