Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले सांसदों को दी बधाई

केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले उत्तर प्रदेश के सात सांसदों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई और शुभकामनायें दी है।

श्री योगी ने ट्वीट किया कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद एमपी चौधरी को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने पर हार्दिक बधाई। अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान प्राप्त होने की हार्दिक बधाई।

सामाजिक न्याय के मुद्दों को लेकर सदैव सक्रिय रहने वाले उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से सांसद कौशल किशोर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की आत्मीय बधाई। आगरा संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रोफेसर सत्यपाल सिंह बघेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान प्राप्त होने पर अनन्त बधाई। लखीमपुर खीरी संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय मिश्र को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने पर हार्दिक बधाई। भाजपा के राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने की हार्दिक बधाई।

अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय सौंपा, यंग ब्रिगेड में सिंधिया को दिया एविएशन

जालौन संसदीय सीट से सांसद बीपीएस वर्मा को केंद्रीय मंत्री बनने की अनन्त बधाई।

मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त केन्द्रीय मंत्रियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित की है। गौरतलब है कि मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में बुधवार शाम यूपी के सात सांसदों ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की।

आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं

Exit mobile version