लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडियट (12वीं) का परिणाम जारी कर दिया है। दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक पर लिखा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई दी है। लिखा कि आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है। मां शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई!
आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है।…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 20, 2024
UP Board: हाईस्कूल के नतीजे घोषित, 10वीं में प्राची निगम ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
बता दें कि शनिवार को यूपी बोर्ड ने दसवीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की, जिसमें दसवीं में 89.55 प्रतिशत तो इण्टर में 82.60 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।