Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाटू नाटू को ऑस्कर मिलना भारतीय कला क्षेत्र में ‘अमृत काल’ का प्रतीक : योगी

cm yogi

CM Yogi congratulated the entire team of Natu Natu

लखनऊ। प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड (Oscars) की घोषणा हो चुकी है। भारतीय फिल्म RRR के गीत नाटू नाटू (Naatu-Naatu) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग और दि एलिफेंट व्हिस्पर्स (The Elephant Whispers) को शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में जीत हासिल किये जाने के बाद देशभर में खुशी की लहर है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने दि एलिफेंट व्हिस्पर्स और आरआरआर फिल्म की पूरी टीम को बधाई देते हुए इस उपलब्धि को अतुल्य और अद्वितीय बताया है।

योगी (CM Yogi)  ने अपने ट्वीट में आरआरआर के गीत नाटू नाटू को प्रतिष्ठित ऑस्कर जीतकर भारतीय फिल्म उद्योग को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी है।

Natu-Natu गीत ने जीता ऑस्कर, पीएम मोदी ने कहा-गर्व है

उन्होंने लिखा है कि यह जीत वास्तव में भारतीय कला क्षेत्र में ‘अमृत काल’ का प्रतीक है। उल्लेखनीय है कि लॉस एंजलिस स्थित डॉल्बी थिएटर में आयोजित 95वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2023 में भारतीय फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गीत को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग और दि एलिफेंट व्हिस्पर्स को बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में पुरस्कृत किया गया है।

Exit mobile version