उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों एवं सदस्यों को शपथ ग्रहण किये जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में पंचायतीराज व्यवस्था लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ग्रामीण भारत को विकास की धुरी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था की ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है और पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में विकास के महत्वपूर्ण कार्य संचालित किये जाते हैं।
CM योगी का बड़ा ऐलान, ऑलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर खिलाडियों को देगी 6 करोड़
श्री योगी ने जिला पंचायत अध्यक्षों एवं सदस्यों से पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से अपने पद के दायित्वों का निर्वहन करने की अपेक्षा की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि अपना सक्रिय योगदान देंगे।
गौरतलब है कि आज नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों एवं सदस्यों ने पद एवं गोपनियता की शपथ ग्रहण की। इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने त्रिस्तीय पंचायत चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है।