Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक भारत श्रेष्ठ भारत के शिल्पी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई: सीएम योगी

cm yogi

CM Yogi congratulates PM Modi on his birthday

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज 72 साल के हो गए हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) , उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भूपेन्द्र चौधरी तमाम लोगों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पी, ‘अंत्योदय’ हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम मां भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि गरीबों, पिछड़ों और वंचितों को सम्मान देकर सामाजिक न्याय की पटकथा के सबसे बड़े लेखक, विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता, जनहित को सर्वोपरि रखने वाले, हम सभी के प्रेरणा स्रोत व मार्गदर्शक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं।

72 साल के हुए पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत दिग्गजों ने दी बधाई

ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री मोदी को एक वीडियो संदेश के जरिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘राष्ट्रहित और जनहित को हमेशा सर्वोपरि रखने वाले, मां भारती के सच्चे सपूत, आधुनिक भारत के प्रवर्तक और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।’ इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र के जन्मदिवस पर रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का उदघाटन कर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रक्तदान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक पखवाड़े तक चलने वाले सेवा अभियान के तहत भाजपा पूरे देश में अनेकता में एकता उत्सव, स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी। पीएम मोदी के जन्मदिन पखवाड़े में पार्टी पौधरोपण, स्वच्छता अभियान और जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएगी। भाजपा कार्यकर्ता दिव्यांगों में उपकरण वितरण, खादी प्रोत्साहन और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेंगे। 2 अक्तूबर को लोगों को खादी और स्थानीय उत्पादों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Exit mobile version