Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने बुंदेलखंड विकास बोर्ड का किया गठन, कई प्रस्तावों को दी मंजूरी

cm yogi

cm yogi

बुंदेलखण्ड के विकास के लेकर लोगों की काफी समय से मांग थी कि एक विकास बोर्ड का गठन किया जाए, जिससे बुंदेलखण्ड के विकास को लेकर चर्चा की जा सके।

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखण्ड विकास बोर्ड का गठन किया और सोमवार को हुई बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी।

बुंदेलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य पवन पुत्र बादल ने कहा कि कई जिलों को जोड़कर निकलने वाली पंचनद नदी के ऊपर सिंचाई सुविधा मुहैया कराए जाने को लेकर एक बांध बनाए जाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। इस बांध के निर्माण से बुंदेलखण्ड की सिंचाई व्यवस्था बेहतर होगी. इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी।

मशहूर शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में कराया गया भर्ती

इसके अलावा वहां दलहन की फसलों को लेकर एक खाद्य प्रसंस्करण लगाए जाने की बात हुई, जिसे सीएम योगी ने मंजूर कर लिया। इससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सकेगा और तमाम तरह के काम भी सरलता से हो सकेंगे।

बुंदेलखण्ड के विकास में आने वाले दो साल काफी महत्वपूर्ण होंगे. विकास बोर्ड के माध्यम से तमाम महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू होंगी, जो वहां के विकास की गति को आगे बढ़ाएंगी और बुंदेलखण्ड भी विकास के साथ कदमताल करेगा।

Exit mobile version