Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिवाली पर CM योगी ने हनुमानगढ़ी में किए दर्शन और पूजा, संतों का लिया आशीर्वाद

सीएम योगी

सीएम योगी हनुमानगढ़ी में

देशभर में आज दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है। लेकिन रामनगरी की भव्य दिवाली पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। दरअसल, राम मंदिर की नींव डलने के बाद ये अयोध्या की पहली दिवाली है। एक ओर जहां अयोध्या में शुक्रवार को 5 लाख 51 हजार से अधिक दीये जलाए गए।

रामनगरी अयोध्या में शुक्रवार को भव्य दिवाली मनाने के बाद आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। इसके बाद सीएम योगी गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.33 करोड़ के पार, 13.02 लाख से अधिक कालकवलित

सीएम योगी ने  साथ ही कारसेवक पुरम पहुंचकर ट्रस्ट के  पदाधिकारी और साधु संतों से मुलाकात की। सीएम योगी ने महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास से मुलाकात कर राम की पैड़ी का निरीक्षण किया। शुक्रवार की शाम रामनगरी अयोध्या का नजारा देखने लायक था।

इस बार अयोध्या में 5 लाख 51 हजार से अधिक दीये जलाये गए। बता दें कि अयोध्या में तीन दिनों तक दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हो चुकी है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87.73 लाख, 81.63 लाख मरीज रोगमुक्त

कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी ने कहा कि अगले साल की दिवाली और भी खास होगी। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि अगले साल अयोध्या में 7.51 लाख दीये जलाए जाएंगे।

Exit mobile version