Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘बाल’ को दुलार ‘गोपाल’ का किया सीएम योगी ने दर्शन

गोरखपुर। तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शनिवार सुबह गोरखपुर से रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहद्दीपुर स्थित श्री श्री गोपाल मंदिर में भगवान गिरधर गोपाल का दर्शन पूजन कर लोक मंगल की कामना की। इस दौरान उन्होंने ‘गोपाल’ से खुद आशीर्वाद लिया तो यहां मौजूद ‘बाल’ को खूब प्यार-दुलार कर उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया।

सुबह करीब दस बजे सीएम योगी जैसे ही श्री श्री गोपाल मंदिर पहुंचे, पूरा मंदिर परिसर जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। मंदिर प्रबंध समिति की तरफ से उनका भव्य अभिनन्दन किया गया। महिला श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया, आरती उतारी। मुख्यमंत्री जैसे ही मंदिर में प्रवेश किए, उनकी नजर दो छोटी बच्चियों से पर गई और ऐसे में उनका बाल प्रेम उमड़ पड़ा।

दिनेश आनंद और अलका की बेटी तारणी तथा सागर मोदी और ईशा की बेटी ऋषिका को खूब दुलार करते हुए सीएम योगी ने उनका नाम जाना। उनकी पढ़ाई के बारे में पूछने के साथ उन्हें खूब पढ़ने और खूब आगे बढ़ने को प्रेरित किया। बच्चियों को आशीर्वाद देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में प्रभु श्रीकृष्ण की प्रतिमा का दर्शन और विधिवत पूजन किया।

प्रबुद्ध सम्मेलन में दहाड़े सीएम योगी, कहा- पूर्ववर्ती सरकारों ने सिर्फ अपने लिए सोचा

श्री श्री गोपाल मंदिर में प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ को सभा की तरफ से समर्थन पत्र सौंपा। इस दौरान सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय महेंद्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन सरीन, प्रदेश कोषाध्यक्ष डीसी टण्डन, संरक्षक गोरखपुर डॉ संजीव गुलाटी, जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र चोपड़ा मौजूद रहे।

Exit mobile version