परंपरा के मुताबिक विजयादशमी के दिन शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठ अधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को श्रीनाथ जी की विशेष पूजा की। इसके साथ ही विजयादशमी के दिन होने वाले आयोजनों की शुरुआत हो गई।
शुक्रवार की सुबह नौ बजे हुई श्रीनाथ जी की पूजन से हर वर्ष विजयादशमी के विभिन्न आयोजनों की शुरुआत करने की परंपरा है। इसीलिए शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले श्रीनाथ जी का पूजन किया।
आज निकलेगी गोरक्षपीठाधीश्वर की भव्य शोभायात्रा, सीएम योगी करेंगे अगुवाई
मंदिर परिसर में स्थापित सभी देव-विग्रहों के विशिष्ट पूजन में मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ और प्रधान पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
इनके द्वारा उच्चरित वैदिक मंत्रों से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा। पूजन में सभी संत और पुजारी शामिल रहे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ गोशाला भी गए। जहां उन्होंने गो-पूजन की और गौ-सेवा का लाभ लिया।