Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी का निर्देश, 1 जून से सभी जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का होगा टीकाकरण

corona vaccination in up

corona vaccination in up

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 1 जून से प्रदेश के सभी 75 जिलों में 18 से 44 आयुवर्ग वालों के टीकाकरण का निर्देश दिया है। शनिवार को टीम-9 संग हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन कोरोना से सुरक्षा कवच है।

लिहाजा अब ग्रामीण इलाकों के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 आयुवर्ग वालों को 1 जून टीका लगवाने की व्यवस्था की जाए। गौरतलब है कि अभी सिर्फ 23 जिलों में ही 18 से 44 आयुवर्ग वालों का टीकाकरण किया जा रहा है।

कोरोना महामारी की तीसरी संभावित लहर की तैयारियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 10 साल या इससे कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को प्राथमिक के आधार पर टीका लगवाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी लहर में बच्चे सर्वाधिक रिस्क की श्रेणी में हो सकते हैं, लिहाजा ऐसे बच्चों के माता-पिता को टीका लगवा जाएगा। साथ उन्होंने तीसरी लहर से पहले सभी पात्र लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य भी निर्धारित किया। दरअसल दावा किया जा रहा है कि अगस्त अक्टूबर के बीच देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।

एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत पांच लोगों की हत्या, आरोपी फरार

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में अब तक एक करोड 62 लाख लोगों को निःशुल्क वैक्सीन दी जा चुकी है जो एक बड़ी संख्या है। गौरतलब है की यूपी टीकाकरण के मामले में अभी तक देश में अव्वल है। साथ ही सर्वाधिक टेस्टिंग वाला भी राज्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में पिछले 24 अप्रैल को सर्वाधिक 38 हजार नये केस आये थे और आज 6 हजार केस आये हैं जो यह बताता है कि प्रदेश ने कोविड-19 का कितना बेहतर प्रबन्धन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 21 दिनों के अन्दर 2 लाख 16 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं। इसके लिए पूरे प्रदेश में टेस्ट क्षमता बढ़ाई गयी है।

पेट्रोल-डीजल के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर, मुंबई में पेट्रोल 100 के करीब 

पिछले 24 घंटे के अन्दर 3 लाख 7 हजार टेस्ट किये हैं। पूरे कोराना काल में अभी तक पूरे प्रदेश में 04 करोड 65 लाख टेस्ट किये गये जो देश के अन्दर किसी भी प्रदेश द्वारा किये गये सर्वाधिक टेस्ट हैं। कोरोना से प्रदेश में रिकवरी रेट 93 प्रतिशत से अधिक है। यह सब एक अभियान के तहत हुआ है।

Exit mobile version