लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने 18 मंडल में चल रहे अटल आवासीय विद्यालय (Atal Residential School) के छात्रों को एडमिशन किट वितरण किया। इनमें वह बच्चे थे। जिनके अभिभावकों की कोरोना के दौरान मौत हो गई थी। सीएम ने बच्चों से परिजनों के बारे में जानकारी ली।
‘बाल सेवा योजना शुरू’
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय (Atal Residential School) पहले चरण मे 18 कमिश्नरी में शुरू हो रहा है। कोरोना काल मे जिन बच्चों ने अभिभावक को खोया है। उनके लिए बाल सेवा योजना शुरू की। उन्हें भी इसमें प्रवेश दिया जाएगा।
अटल जी कहा करते थे कि आदमी न बड़ा होता है न छोटा होता है
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि अटल जी कहा करते थे, आदमी न बड़ा होता है न छोटा होता है, आदमी सिर्फ आदमी होता है। श्रमिक राष्ट्र का निर्माता है, अपनी मेहनत पसीने से राष्ट्र के निर्माण मे सहयोग देता है, लेकिन उसकी जिंदगी खाना बदोश होती है। आज यहां कल कही और होगा। उसके पीछे उसके बच्चे भी ऐसे ही सफर करते है। उनके बच्चों के लिए ये अटल आवासीय विद्यालय (Atal Residential School) होगा।
लखनऊ में अटल आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को एडमिशन किट वितरण, परिचायिका के विमोचन एवं Website Launching कार्यक्रम में… https://t.co/ONggipqNCY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 1, 2023
उन्होंने (CM Yogi)कहा कि विद्यालय से निकला छात्र 6 साल बाद जब बाहर निकलेगा। वह एक स्ववलंबी आत्मनिर्भर होकर निकले। यही लक्ष्य है। हमको लकीर का फकीर नही बनना है। सबसे बड़ी समस्या है कि हर व्यक्ति दूसरे पर निर्भर हो जाता है। सरकार संस्थान तो निर्माण करवा देती है, सुविधा देती है,लेकिन उसका उपभोग करने वाले पानी की टोंटी बंद नही करते।
शैक्षिक कैलेंडर वर्ष के पहले जारी हो जाना चाहिए
सीएम (CM Yogi) ने कहा कि बिल्डिंग बहुत भव्य बनी हो, लेकिन उसकी देख-रेख,रख रखाव के लिए जिम्मेदारी होनी चाहिए। भवनों पर पेड़ उग आते है। ऐसे ही भवन खंडहर हो जाते है। आप अच्छा करेंगे तो लोगो के सामने उदाहरण स्थापित होगा। शैक्षिक कैलेंडर वर्ष के पहले जारी हो जाना चाहिए।
छात्रों को लाइब्रेरी की ओर प्रेरित करना चाहिए
कभी खेलकूद निबंध व अन्य प्रतियोगिताएं होनी चाहिए। तभी आप नया दे पाएंगे…देश समाज मे क्या घटित हो रहा है, व शासन की नई योजनाए क्या है,इसकी जानकारी होना आवश्यक होनी चाहिए। छात्रों को लाइब्रेरी की ओर प्रेरित करना चाहिए। आवासीय कैंपस में राष्ट्रीय धार्मिक पर्वो पर प्रधानाचार्य अध्यापक को बच्चों को एक भाषण देकर जानकारी देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्यालय (Atal Residential School) में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए। जब यह चीज एक साथ चलेगी तब आप कुछ नया कर पाएंगे। कुछ चल रहा है समाज के अंदर क्या चल रहा है शासन की क्रियाएं किस तरीके से क्रिया नियमित हो रही है। सब की जानकारी देना लाइब्रेरी के प्रति बच्चों को आग्रही बनाना।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पत्नी संग करें निवेश, हर महीने मिलेगा 9250 रुपए का ब्याज
बच्चों को परंपरा के बारे में बताइए कोई भी धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन से पहले प्रधानाचार्य या फिर कोई शिक्षक 5 से 10 मिनट का एक भाषण तैयार करके व्यावहारिक चीज बच्चों को बताएं 15 अगस्त के दिन प्रोग्राम क्यों होता है यह बच्चों को बताएं। दीपावली पर पठान-पाठन का कार्य बंद रहेगा। लेकिन उसके पूर्व संध्या के बारे में बताया जाए।
57 जिलों में खुलेगा आवासीय विद्यालय (Atal Residential School)
सीएम (CM Yogi) ने कहा कि अगले चरण में 57 जिलों में आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा। इसमें सामान्य बच्चों का भी प्रवेश किया जायेगा।आपका चयन निष्पक्ष शुचिता पूर्ण तरीके से हुआ है। इसी अपेक्षा के साथ आप को भी अपनी सेवा देनी होगी।
1440 बच्चो को दिया गया एडमिशन किट
अटल आवासीय विद्यालयों (Atal Residential School) में एडमिशन सेशन के दौरान 1440 बच्चों को एडमिशन किट दिया गया। कुल 80 स्टूडेंट्स को एडमिशन देने के लिए हर स्कूल में दो सेक्शन होंगे। इस विद्यालय का मकसद वंचित और गरीब बच्चों को उनके समग्र विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना। जिससे की बोर्डिंग स्कूलों में बेहतर शिक्षा दी जा सके, ताकि उनका भविष्य मजबूत हो।